मंडला 6 सितम्बर 2023
समस्त मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ अव्यरनेस ग्रुप के माध्यम से चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन विधानसभा एवं मतदान केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में 6 सितम्बर 2023 को मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ अव्यरनेस ग्रुप के माध्यम से चुनाव पाठशाला आयोजित की गई। पाठशाला में उपस्थित लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने तथा संशोधित कराने के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर संबंधित बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया। साथ ही लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बतलाते हुए नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment