दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - परिवहन जांच चौकी तरच नाका के अंतर्गत परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार तड़के सुबह चार बजे के लगभग छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से शहडोल जा रहे एक बिना परमिट के मालवाहक पिकअप वाहन को गोरखपुर रोड पर ग्राम शैलवार के नजदीक पकड़ा। वाहन में बबूल की लकड़ी से निर्मित अठारह नग पलंग(तख्त) लदा हुआ था वाहन के दस्तावेजों की जांच करने पर वाहन के कागज अधूरे पाए जाने पर उक्त वाहन को कार्यालय परिवहन जांच चौकी ग्राम तरच लाया गया जहां मालवाहक को करीबन पांच से छह घंटे चौकी में रोककर रखने के बाद करीबन नौ बजे के लगभग बजाग थाने में लाकर खड़ा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07bx 6848 छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवकर गांव से लकड़ी से बने तखत का परिवहन कर शहडोल जिले के ग्राम छाता जा रहा था तभी आर टी ओ विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी की एक मालवाहक वाहक मार्ग बदलकर बैगर परमिट के शैलवार मार्ग से गोरखपुर की ओर जा रहा है विभाग के कर्मचारियों ने वाहन रोककर पूछताछ की तो वाहन में दस्तावेजों की कमी पाई गई ।यह भी बताया गया की वाहन ओवरलोड था जिसे कार्यवाही करते हुए बजाग थाने में खड़ा किया गया। वाहन के चालक भिलाई निवासी चरणदास एव क्लीनर सोनू ढीमर ने बताया की विभागीय कर्मचारी तत्काल परमिट जारी करने के लिए पांच हजार रुपए मांग रहे थे पैसे उपलब्ध नहीं होने पर वाहन जब्ती की कार्यवाही की गई।वही इस मामले पर जांच चौकी से जानकारी लेने पर बताया गया की ओवरलोड वाहन बिना परमिट के परिवहन कर रहा था जिसे जब्त कर कार्यवाही के लिए खड़ा किया गया है
Saturday, September 23, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
तरच आर टी ओ ने सैलवार में पकड़ा बबूल की लकड़ी से लदा पिकअप वाहन, जब्त कर की कार्यवाही
तरच आर टी ओ ने सैलवार में पकड़ा बबूल की लकड़ी से लदा पिकअप वाहन, जब्त कर की कार्यवाही
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment