मंडला 29 सितम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आईटी गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को सूचना तकनीकि के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में आईटी से संबंधित सभी सेलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने इंटीग्रेटेड कंपलेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बेलेट, परमिशन सेल, शिकायत सेल, रिपोर्टिंग सेल, आईटी सेल, वोटर्स सर्विस पोर्टल, सीविजल, ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम, सक्षम ऐप, एफएसटी एवं एसएसटी आदि के संबंध में चर्चा करते हुए इनकी कार्यशैली एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में संबंधित अधिकारी पुलिस विभाग से जानकारियां साझा करते हुए समन्वय से कार्य करें। प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मधु मिश्रा द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment