रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रारंभ किया गया क्यू.आर. कोड - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 29, 2023

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रारंभ किया गया क्यू.आर. कोड



 

मंडला 29 सितम्बर 2023

                रेडक्रॉस कार्यसमिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में रेडक्रॉस सोसायटी मंडला द्वारा दानदाताओं के लिए क्यू.आर. कोड प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव डॉ. विजय सिंह धुर्वे ने बताया कि 29 सितंबर 2023 से रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दानदाताओं हेतु क्यू.आर. कोड प्रारंभ किया गया है जिसमें इच्छुक दानदाता क्यू.आर. कोड के माध्यम से गरीब जनता के हितार्थ दान कर सकते हैं। इसके साथ-साथ रेडक्रॉस के अंतर्गत संचालित दुकानों का मासिक किराया भी क्यू.आर. कोड के माध्यम से लिया जायेगा। यह क्यू.आर. कोड रेडक्रॉस सोसायटी भवन मण्डला, वृद्धाश्रम भवन रपटाघाट मण्डला में लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment