मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटी गई सामग्रियां - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 29, 2023

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटी गई सामग्रियां





 दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - सामान्य वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को वनविभाग के कार्यालय में  मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज,व्यापार एवम विकास,सहकारी संघ मर्यादित भोपाल के सौजन्य से मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत प्राथमिक लघु वनोपज समिति के बजाग फड़  321 एवम परडिया डोंगरी  356 के  तेंदूपत्ता संग्राहको को वर्ष 2022 के तेंदूपत्ता लाभांश के रूप में जूता,चप्पल, साड़ी व   पानी की बोतल का वितरण किया गया।वन परिक्षेत्र कार्यालय बजाग में  तेंदूपत्ता संग्राहको  को वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक सिंग के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को 15oo ml  डेढ लीटर छमता वाली ऊष्मा रोधी पानी की बोतल के साथ अन्य सामग्री भी प्रदान की गई।स्वच्छ खाद्य श्रेणी से निर्मित गंध एवम रिसाव रहित,ठंडे तरल पदार्थों के लिए उपयुक्त, विशेषता वाली पानी की बोतल और अन्य सामग्री पाकर संग्राहको ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार व विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है हितग्राहियों ने बताया की गर्मी के मौसम में वनोपज संग्रहण करने के दौरान तेज चिलचिलाती धूप में बार बार प्यास लगती हैं और हमारे द्वारा प्लास्टिक या अन्य वर्तनो में ले जाया गया पेयजल गर्म हो जाता हैं जिससे प्यास नहीं बुझती है अब मुख्यमंत्री की योजना के तहत विभाग द्वारा बांटी गई ऊष्मा रोधी पानी की बोतल से हमे पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध मिलेगा। सामग्री वितरण के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक सिंह,परिक्षेत्र सहायक अजय मुकुंद पॉल,अजीत बनबासी प्रबंधक,जगदीश प्रसाद बांधव फड़ अभिरक्षक, हरि सिंग धुर्वे फड़मुंशी आदि मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment