दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नेहा तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 27 सितंबर से 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगा । योग प्रशिक्षण में महाविद्यालय के लगभग तीस छात्रों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अजय भूषण के भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को योग करने की सलाह दी एवं छात्रों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा तिवारी ने किया । छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए विशिष्ट रूप से योग प्रशिक्षक श्री ब्रज बिहारी साहू जी को आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्होंने छात्रों को योग विद्याओं की जानकारी दी एवं योग के लाभों को बताया तथा कुछ योग मुद्राएं छात्रों को सिखाईं ।
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी साहू भी उपस्थित हुए। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक एस.बी. उरेती( हिन्दी विभाग),कविता धुर्वे (स.प्रा. अर्थशास्त्र), सी.पी. भानुवंशी, डॉ बीपी झारिया, डॉ. एलपी अहिरवार, डॉ. ओपी पटेल, पारुल श्रीवास्तव डॉ. किरण सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. आसफ़ा तवस्सुम, डॉ. लीना शर्मा, राजदीप यादव राकेश साहू, प्रियंका डुडवे, राजेश पाठक, पंकज झारिया, अजय श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment