समिति के युवा शुभजीवन मिशन के तहत जन्मदिन,सालगिरह सहित पावन पर्व में करते है पौधारोपण रक्तदान जैसे शुभकार्य
दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा:-मिशन शुभजीवन के तहत शहपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मानव जीवन के शुभ दिनों में शुभ कार्य करने की मुहिम चला रहे है। शुभकार्य के तहत पौधारोपण रक्तदान और अन्य सामाजिक सहयोग का कार्य करते है।
इस मुहिम में भारतीय किसान संघ डिण्डोरी जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू ने अपने जन्म दिवस में सबसे पहले गौ माता की पूजन अर्चन किया तत्पश्चात टीम के साथ ग्राम करौंदी में फलदार अमरूद का पौधारोपण किए।
जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू के जन्म दिन में विभिन्न संगठन के प्रमुख उपस्थित होकर जन्म दिन को विशेष अंदाज में मनाया गया
इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला प्रचार प्रमुख व शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू, मध्यप्रदेश पटवारी संघ शाखा तहसील शहपुरा अध्यक्ष सोहन साहू, नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक महासंघ म.प्र के पदाधिकारी देवेंद्र साहू, शिक्षक विवेक कुमार साहू, टीम डीएसएस के सदस्य रत्नेश साहू, अंकुर साहू, शारदा नामदेव,नीरज साहू एवं डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू,अंशुल, आयुष,खुशबू, आरती,शशांक आदि उपस्थित रहे है ।
No comments:
Post a Comment