डीएसएस मध्यप्रदेश के "मिशन शुभ-जीवन" के तहत टीम के सदस्य रतनेश साहू ने जन्म दिवस पर किया पौधारोपण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 4, 2023

डीएसएस मध्यप्रदेश के "मिशन शुभ-जीवन" के तहत टीम के सदस्य रतनेश साहू ने जन्म दिवस पर किया पौधारोपण


रेवांचल टाईम्स - डीएसएस के युवा जीवन के शुभदिनों जैसे कि त्यौहार, जन्मदिन, सालगिरह आदि में करते है पौधारोपण-रक्तदान जैसे शुभकार्य


शहपुरा मिशन शुभजीवन के तहत शहपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मानव जीवन के शुभ दिनों में शुभ कार्य करने की मुहिम चला रहे है। शुभकार्य के तहत पौधारोपण रक्तदान और अन्य सामाजिक सहयोग का कार्य करते है।


टीम डीएसएस के सदस्य रतनेश साहू ने अपने जन्म दिवस पर टीम डीएसएस व युवाओ मित्रों के साथ ग्राम करौंदी में फलदार अमरूद के पौधे का रोपण किया।


इस बीच पर्यावरण प्रेमी युवा रत्नेश कुमार साहू,शिवम साहू ,रितेश साहू

जयवर्धन साहू,राहुल साहू ने पौधों के महत्व को सभी समझें और पौधे लगाए साथ ही पौधों का लगातार संरक्षण करने का संकल्प लिए इस बीच टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू भी उपस्थित रहे है ।

No comments:

Post a Comment