संघ ने भगवान बलराम की जयंति मनाते हुए तहसील शहपुरा के नवीन अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या को बनाए
दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के ग्राम कछारी में किसान चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू के नेतृत्व में किया गया चौपाल की शुरूवात भगवान बलराम के तैलिय चित्र में पुष्पगुच्छ एवं तिलक-वंदन करके किया गया ।इस किसान चौपाल में किसानों ने बताया कि कछारी बांध विगत 30 वर्षो से बना हुआ है जिसकी पानी ग्राम घुसिया तक पहुचाकर किसानों को लाभ देने का है किन्तु आज दिनाँक तक कछारी बांध का पानी किसानों के खेतों तक नही पहुँच पा रही है जिसके कारण किसान फसल का उत्पादन नही कर पा रहे है एवं पलायन होने के लिए मजबूर है ।
इस चौपाल में भारतीय किसान संघ जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने जिला डिण्डोरी में संघ ने 2 वर्षो में जो किसान हित में कार्य किया है उसकी बात किसानों को बताई साथ ही संघ के अगुवाई में अभी तक 37 ट्रांसफार्मर बदले गए है ।
इस तरह संघ के किसान हितैषी कार्यों को किसानों को बताई गई आज के इस चौपाल में तहसील शहपुरा के नवीन अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या को जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने दायित्व दिया है साथ ही ग्राम कछारी अध्यक्ष अमरत सिंह ग्राम मंझगांव अध्यक्ष जगदीश का तिलक वंदन करके स्वागत किया गया आज के इस चौपाल में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला सदस्य उदय सिंह, रतन सिंह, तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, ग्राम अध्यक्ष, सहित रामदुलारे, मयंक, शिवम सहित किसान बंधु एवं मात्रशक्ति उपस्थित रहे है ।
No comments:
Post a Comment