बिग ब्रेकिंग: डोलोमाईट से भरा हुआ डम्फर अनियंत्रित होकर.. दुकान मे घुसा... तीन स्कूली बच्चियां चपेट में ..देखें वीडियो... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 2, 2023

बिग ब्रेकिंग: डोलोमाईट से भरा हुआ डम्फर अनियंत्रित होकर.. दुकान मे घुसा... तीन स्कूली बच्चियां चपेट में ..देखें वीडियो...

रेवांचल टाईम्स - मंडला इन दिनों जिले के गाँव गाँव से अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर और डंफरो ने आतंक मचा रखे है और जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे है रेत और डोलोमाइट के से भरे हुए ट्रेक्टर और डंफर दिन रात बम्हनी और ग्राम मुक़दरा से लेकर चिरईडोगरी रेलवे स्टेशन डोलोमाइट ले जाकर कर डंप किया जा रहा फिर डंप डोलोमाइट को रेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों पर पहुँचाया जा रहा है।

       


वही जानकारी के अनुसार एक ओवरलोडिंग डंफर अनियंत्रित होकर बीच बाजार से बस स्टैंड हो कर होकर निकलते है जहाँ पर दिन में चहल पहल होती है इसके बाद भी तेजी से डोलोमाईट और रेत लेकर निकलते है, वही स्कूल से घर जा रही तीन छात्रा डंफर की चपेट मे आते बाल बाल बच गई हल्की से ठोकर लग गई जिससे छात्रा घायल हो गई और उनकी साइकिल डंफर की चपेट मे आ गई और मौके की नजाकत को देख डंफर चालक डंफर छोड़ भाग वही डंफर आगे सड़क किनारे संचालित हो रही दुकान में जा घुसा गया वही घटना के बाद डोलामाइट डम्फर चालक मौके से फरार हो गया तीनो घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार करने के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया गया 


 




No comments:

Post a Comment