रेवांचल टाईम्स - पानी की मोटर जल जाने के कारण से 2 दिन नहीं आएगा खितौला सिहोरा में
सिहोरा की बदहाली तहसील के बाद घर घर!
सिहोरा नगर का भाग्य सिहोरा वासियों से इस कदर रूठ गया है की अब सिहोरा वासियो को पानी पानी के मोहताज होने के लक्ष्ण दिखाई देने लगे है!
पानी के आस में जूझते नगर वासियों को पानी के के इंजार मे रहना पड़ता है जब नलों मे पानी ना आऐ और नगर पालिका सिहोरा से संपर्क करो तब कही फिल्टर प्लांट तकनीकी की परेशानी तो कही मोटर पंप जलने की खबर आती है !
नगर के 18 के 18 वार्डों में पानी की किल्लत बनी हुई है ।
सिहोरा तहसील और नगर का दुर्भाग्य दिन व दिन अपना आकार बढा़ता जा रहा है यहाँ सांसद से लेकर पार्षद तक जो जनप्रतिनिधियों के रुप मे जनता के लिऐ जनता की सेवा के लिऐ चुने गये है ये अपनी कार्यशक्ती से क्षीर्ण होते जा रहे है!
नगर की जनता के मनमे अब एक ही सवाल उठता जा रहा है आखिर ऐसी कौन सी गलती कर दी है हमने जो हमे हमारे हक हमारी जरूरतों की अनदेखी हो रही है आखिर सिहोरा वासियो को सिहोरा के जनप्रतिनिधियों के ऐसे रबैये का क्या मतलब निकालना चाहिऐ !
No comments:
Post a Comment