दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी शहपुरा:- आदिवासी बाहुल्य जिला डिण्डोरी में बाँधों के निर्माण से किसानों के फसलों में बढ़ोत्तरी हुई है, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा वर्तमान में धान की फसल प्रति हेक्टयर 22 क्विंटल उपार्जन केंद्रों में क्रय की जा रही है वही गेंहू की भी उपार्जन छमता कम है इस विषय को किसानों ने भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू को जानकारी दी जिस पर संघ जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर नायब तहसीलदार शैलेश गौर को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किए है कि धान की फसल पंजीयन 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर किया जाए साथ ही गेंहू की उपार्जन छमता भी बढ़ाई जावे ।किसानों का फसल पंजीयन 5 अक्टूबर तक नियत की गई है इसकी तिथि भी बढ़ाई जावे साथ ही फसल की गिरदावली भी करवाई जावे क्योंकि गिरदावली न होने के कारण फसल की पंजीयन नही हो पा रही है ।
आज इस ज्ञापन में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू , तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसीलमंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया सहित किसान बंधु उपस्थित रहे है ।
No comments:
Post a Comment