दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी..... नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का भाव आयोजन घर-घर से मिट्टी का एकत्रित की गई साथ ही विशाल रैली का आयोजन किया गया ग्राम बोदर के हाई स्कूल प्रांगण के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रूदेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष जिला डिंडोरी एवं हीरा देवी परस्ते जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत के अजय मरकाम सरपंच कृष्ण परस्ते सुरेश गौतम सुनील मरकाम जानकी मरावी द्वारका प्रसाद मकरंद मरकाम गंगा मरकाम रामजी साहू शिवपाल मरावी का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी झामेश्वर बिल्थरे देवेंद्र बर्मन नीलू राजपूत के द्वारा संतोष मार्को अखिलेश मरकाम जाम सिंह गौतम संदीप मरकाम शुभम टांडिया महेश पेंद्रो गजेंद्र मसराम संतोष धनंजय किया गया सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने युवाओं एवं बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश की भविष्य हैं हमें युवाओं को आगे आकर देश के विकास की अहम भूमिका निभाना होगा उन्होंने वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सबकी रक्षा के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी हम उनको सादर प्रणाम करते हैं हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक और वेशभूषा के साथ भारत की तस्वीर लेकर शहर का भ्रमण किया इस दौरान बच्चियों के द्वारा मेरी माटी मेरे देश शान मेरा देश मेरी जान मेरा देश मेरा अभी अभियान जैसे नारे लगाए यह कार्यक्रम के बाद विद्यालय के द्वारा रंग मंच पर वीरगति पर आधारित मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम का विधवक उद्घाटन किया गया विद्यालय के प्रचार हरिओम चौक की अगुवाई में रैली भी निकली गई यह कार्यक्रम आदित्य सिंह जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में पूरे जिले भर में आयोजित किया जा रहा है मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर इस वर्ष गांव-गांव ब्लॉक शहरी स्थानीय निकाय राज और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है हमारे देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम में जुड़े राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन करते हुए वीर का बंदन मातृभूमि की रक्षा करने वाले शहीद वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम शुरु किया गया है यह अभियान संपूर्ण भारत देश के चला या जा रहा है जिसका प्रयास देश के नागरिकों को उनके कर्तव्य का एहसास दिलाना है इस अभियान के जरिए देश के लिए शहीद होने वाले सेनानियों एवं विभिन्न सुरक्षकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने एवं उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है इस अभियान की शुरुआत भारत जोड़ो अभियान की वर्षगांठ के दिन से की गई है मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से 7500 कॉलश में मिट्टी लाई जाएगी इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा इसके अलावा दिल्ली के एक शीला फल कमल स्थापित की जाएगी इस प्रदेश के शहीदों का नाम अंकित होगा हमारी स्वतंत्रता के लिए हमारे कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी जिसमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानियों तो ऐसे ही हैं जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम नहीं है वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के लिए आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और और उनकी कुर्बानी के बारे में किसी कोई नहीं जानता है इस कार्यक्रम माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा इसी के साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जी अमृत महोत्सव के रूप में शुरूआत किया है इस कार्यक्रम की शुरूआत किया है उक्त कार्यक्रम के पश्चात अमर शहीद सम्मर सिंह धुर्वे जी की पत्नी श्रीमती हेमती धुर्वे का शाल श्रीफल देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम मैं आर पी कुशवाहा प्रभारी जिला धिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे
Saturday, September 30, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजन किया गया
नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजन किया गया
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment