पेसा एक्ट अंतर्गत सेक्टर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बरगांव सेक्टर मे सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 30, 2023

पेसा एक्ट अंतर्गत सेक्टर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बरगांव सेक्टर मे सम्पन्न





आपनो गाँव में आपनो राज 

ग्राम सभा मा काम काज

नाहना मोठा झगड़ा

खुटाया ग्राम सभा 


दैनिक रेवांचल टाइम्स शहपुरा डिंडौरी..विकासखण्ड शाहपुरा के अंतर्गत आने वाली 69 ग्राम पंचायत जो की 5 सेक्टर में बांटा गया है इसी में से एक सेक्टर बरगांव के जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में आज पेशा एक्ट के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ भारत माता व भगवान विरसा मुण्डा का पूजन अर्चन कर किया गया। यह पेशा एक्ट जो जल ,जंगल ,जमीन के तहत 20 जिला,89 विकासखंड, 5254 पंचायत, 11757 गाँव में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासो से राष्ट्रपति महोदया महामहिम श्रीमती द्रोपती मुर्म जी के द्वारा लागू किया गया । जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से जल ,जंगल जमीन का हक ,महिला सशक्तिकरण, श्रमिक कल्याण,जनजातीय संस्कृति परम्पराओं का सरक्षंण, गाँव का पैसा गाँव के लिए प्राकृतिक संसाधन ग्राम सभा के दायित्व वनोपज और खनिज प्रबंधन ,वनोपज प्रबंधन ,स्थानीय संस्थायो कि निगरानी आदि उदेश्यों कि पूर्ति के लिए इस पेशा एक्ट को लागु किया गया । जिसे जमीनी स्तर से इसके हक और अधिकारों को  समझाने के उद्देश्य से इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सेक्टर बरगांव में किया गया। जिस पेशा एक्ट जानकारी अलग-अलग विषय संबधित व्यक्तियों के माध्यम से सभी लोगो को दी गयी।प्रशिक्षण सत्र के उपरांत गाँव में आम सभा का आयोजन किया गया। तथा उनके हक और अधिकारों पर चर्चा कर  PRA भी किया गया । सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बरगांव सरपंच,पंचायत समन्वयक श्री फत्तू मरावी जी,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान, ब्लॉक समन्वयक डॉ. नीलेश्वरी वैश्य, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष एवं जैविक कृषि विशेषज्ञ व परामर्शदाता बिहारी लाल साहू पेसा वि.ख. समन्वयक उमेश मरावी ,पेसा मास्टर ट्रेनर राम जी झरिया जी सामाजिक कार्यकर्ता ,समस्त रोजगार सहायक,सचिव,पेशा मोबाइलज़र   राजाराम साहू ,ग्राम सभा के पेशा अध्यक्ष, नवांकुर संस्था से राधेश्याम साहू, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव सीएमसीएलडीपी के सभी छात्र अर्चना पाण्डेय, खुशबू साहू,मीना साहू,राजकुमार साहू,प्रहलाद, उदय इन सब की गरिमामयी सैकड़ों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

No comments:

Post a Comment