धरना स्थल में रक्तदान, कब बढेंगा वेतनमान, पटवारियों ने रक्तदान कर जताया विरोध - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

धरना स्थल में रक्तदान, कब बढेंगा वेतनमान, पटवारियों ने रक्तदान कर जताया विरोध






रेवांचल टाईम्स - मण्डला बुधवार को मप्र पटवारी संघ जिला ईकाई मण्डला मानवता की मिशाल पेश की है। पटवारी वर्ग की महिलाएं एवं पुरूषों ने रक्तदान कर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया है। यह रक्तदान मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पटवारी वर्ग राजस्व के काम सहित अनेक योजनाओं में पीडि़त असहाय लोगों की मदद करती है उसी प्रकार पटवारी वर्ग धरना स्थल में ही रक्तदान देकर मानवता की मिशाल पेश की है। पटवारी वर्ग की महिला एवं पुरूषों ने कुल 19 यूनिट रक्त दिया है जो ब्लड बैंक में जमा कराया गया। जिले के पटवारियों का कहना है कि इन दिनों जिले के अनेक हितग्राही व किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे है जिससे पटवारी वर्ग में काफी नाराजगी भी दिखाई दे रही है वे जिले के हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान नही कर पा रहे है। वे मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर जायज मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन आदि कर रहे है। पटवारियों की मांग है कि सरकार उनकी पांच सूत्रीय मांगो का जल्द से जल्द निराकरण करें जिससे राजस्व कार्यालय में हो प्रभावित कामों को जल्द से जल्द पूर्ण कर सकें और हितग्राहियों की समस्याओं का भी समाधान कर सकें। नैनपुर में पदस्थ महिला पटवारी गरिमा यादव ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में पटवारी वर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठा हुआ है। हर दिन पटवारी वर्ग के द्वारा नए-नए प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षण करा रही हंै। पटवारी वर्ग का यह प्रदर्शन 28 अगस्त से सर्किट हाउस के सामने रानी दुर्गावती स्मारक के नीचे किया जा रहा है। सरकार जल्द से जल्द 2100 ग्रेड पे से 2800 करें साथ ही अन्य मांगो का निराकरण करें।

No comments:

Post a Comment