17 सूत्री मांगों को लेकर अ.भा.वि.प. नैनपुर ने किया महाविद्यालय घेराव , महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर महाविद्यालय का किया घेराव - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

17 सूत्री मांगों को लेकर अ.भा.वि.प. नैनपुर ने किया महाविद्यालय घेराव , महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर महाविद्यालय का किया घेराव



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की विकास खण्ड नैनपुर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में व्याप्त अव्यवस्थाएं जिससे कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई नैनपुर ने अनेक बार आवेदन निवेदन ज्ञापन प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया परंतु अव्यवस्था मैं कोई सुधार ना करते हुए अव्यवस्थाएं जस की तस आज भी बनी हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो समय समय मे छात्र छात्रों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष मांगों को हल कराने के लिए आवेदन निवेदन ज्ञापन आंदोलन प्रदर्शन छात्र हित में करता आया है। इसी कड़ी में 


अभाविप नगर मंत्री अंजलि साहू व प्रवीण छोटे ठाकुर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महाकौशल प्रांत ने बताया 20 सितंबर बुधवार को नैनपुर महाविद्यालय में व्याप्त अनेक अव्यवस्था व समस्याओं का निराकरण करने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय नैनपुर का घेराव किया गया। पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा गया । प्राचार्य महोदय व जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा 17  सूत्री मांगो की सुनवाई कर उसे 1 हफ्ते के अंदर पूरी करने आश्वासन दिया गया,कुछ मांगो को कल जनभागीदारी समिति की बैठक में रख कर शिघ्र ही पूरी की जाएगी ऐसा आश्वासन दिया गया। पुलिस प्रशासन की निगरानी में महाविद्यालय घेराव का विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओं व छात्र छात्राओं द्वारा शांति पूर्ण रूप से किया गया वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नही होती तो विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment