खुसबू झरिया के हत्या कांड मामले मे अब गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने संभाला मोर्चा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

खुसबू झरिया के हत्या कांड मामले मे अब गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने संभाला मोर्चा





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला अभी कुछ दिनों पहले मंडला जिले के अंजनिया की एक शिक्षिका खुशबू झरिया हत्या कांड को लेकर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के साथ बहुजन पार्टी और झरिया समाज के लोगों ने मंडला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा है, इस मामले में अब गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने मोर्चा संभाल लिया है,गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा प्रदेश की भजपा सरकार का दोहरा चरित्र है एक ओर लालडली बेहना के सम्मान की बात करते है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है प्रदेश के मुखिया को दिखाई नहीं दे रहा और सबसे ज्यादा महिलाओ के साथ ही अत्याचार के मामले इन्ही के शासन काल मे हो रहे है और मंडला जिला जो एक आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण यहाँ पर एस टी ए सी के लोगों के साथ ज्यादा अत्याचार किया जा रहा है, हम प्रदेश सरकार से मांग करते है की खुशबू झरिया के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और एक करोड़ पीड़ित परिवार को दिया जाए और आरोपी के घर पर बिल्लडोजर चलाकर जमीं दोज किया जाय जैसे की मामा बिल्लडोजर के नाम जाना जाता है प्रदेश सरकार को अगर उक्त मांगे पूरी नहीं की जाती और गरीब खुसबू झरिया के परिवार को न्याय नहीं मिलता तो जिले भर मे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा!


1-वाइट्=डिप्टी कलेक्टर मंडला


*2-वाइट्=कमलेश तेकाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी


वाइट्=बसंता झरिया जिला अध्यक्ष झरिया समाज

No comments:

Post a Comment