क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति के किसान पहुचे उप तहसील अंजनिया पर कोई अधिकारी ना मिलने से नाराज हुए किसान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 25, 2023

क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति के किसान पहुचे उप तहसील अंजनिया पर कोई अधिकारी ना मिलने से नाराज हुए किसान







दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां क्षेत्री किसान कल्याण समिति के किसान अपनी मांगों को लेकर नायब तहसीलदार कार्यालय अंजनिया पहुंचे मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन देना था लेकिन वहां कोई अधिकारी न मिलने से नाराज हुए अन्य दाता, जबकी अंजनिया नायाब तहसीलदार पूजा उइके स्वस्थ खराब होने के कारण 27 तक छुट्टी पर है, और जिनको यहाँ का प्रभार दिया गया है बो फोन नहीं उठा रहे है जिस वजय से किसानों मे नाराजगी देखने को मिला,किसानों ने कहा क्योंकि मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  2023 2024 में समर्थन मूल प्रधान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की समय अवधि 20 से 5 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है इसके लिए फसल गिरदावरी होना आवश्यक है एक ओर पटवारी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने के कारण एवं किसान ऐप में भी गिरधारी नहीं हो अपने से धन उपार्जन हेतु किसान पंजीयन नहीं हो पा रहा है और ना ही ऐसी स्थिति निर्धारित समय अवधि में होने की संभावना है यह कि किसानों के राजस्व कंप्यूटर करत डाटा दुरुस्त न होने से भी पंजीयन में परेशानी होती है जैसे अमृत खातेदार के बर्तनों के नाम नामांतरण बटवारा खरीदी बिक्री नामांतरण एवं यह की किसानों द्वारा सिंमांकन आवेदन देने के बाद भी लम्बी अवधि तक सीमांकन ना हो पाने से हमेशा विवाद की स्तिथि बनी रहती है,किसानों ने नाराजगी जताते हुए जब तहसील कार्यालय मे कोई नहीं ज्ञापन लिया तो मजबूरन पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया गया

No comments:

Post a Comment