सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्ररीक्षण प्रथम दिवस सफलता पूर्ण हुआ सम्पन्न... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 25, 2023

सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्ररीक्षण प्रथम दिवस सफलता पूर्ण हुआ सम्पन्न...





रेवांचल टाईम्स - मंडला,जिले के जनपद पंचायत बीजादांडी के ग्राम पंचायत बीजादांडी में दिनाक़ 25/09/2023 को सेक्टर स्तरीय आयोजन पेसा मास्टर ट्रेनर प्ररीक्षण प्रथम दिवस सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद मंजूलता पांडे एवम पेसा ब्लॉक समन्वयक सोमेन्द्र कुमार कुशराम ने प्रथम दौर में पेसा और  एवम उसकी पृष्ठभूमि पर चर्चा की गई, उसके उपरांत मुख्य अतिथि एन. के. शर्मा सेवानिर्ता, पूर्व सरपंच अंतराम मरावी जी, बीजादांडी थाना प्रभारी वर्षा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, समाजसेवी महेश भलावी, पेसा एक्ट अध्यक्ष, समिति के अध्यक्ष, सदस्य उपस्थित रहे. इस बैठक मे केसा सुरुचि और स्वरुप का विस्तार कर सकते है ग्राम सभा गठन, ग्राम सभा नवीन ग्राम को बना सकते कार्यक्रम सर्व मोबिलाइजर द्वारा ग्राम का नक्शा बनाया गया, नवांकुर समिति, पेसा समिति के लोगो को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment