ब्रेकिंग न्यूज......अंजनिया से बम्हनी मार्ग के ग्राम ककैया में ग्रामीण एवं ऑटो यूनियन के द्वारा किया गया चक्का जाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 25, 2023

ब्रेकिंग न्यूज......अंजनिया से बम्हनी मार्ग के ग्राम ककैया में ग्रामीण एवं ऑटो यूनियन के द्वारा किया गया चक्का जाम

 





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के ककैया मे एक ओटो चालक के साथ मार पीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है ग्रामीणों ने बम्हनी ककैया मार्ग जाम किया जिससे चका जाम बम्हनी पुलिस मोके पर ग्रामीणों ने बताया की मोहित सिंगोर के द्वारा ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई की गई जिससे ऑटो यूनियन के द्वारा ग्राम ककैया मे बीच सड़क मे ऑटो को खड़े कर ग्रामीण एवं ऑटो यूनियन के द्वारा अंजनिया बम्हनी मार्ग मे चक्का जाम किया बम्हनी पुलिस के द्वारा काफ़ी समझाईस के बाद भी नहीं ग्रामीण मानने को तैयार नहीं दोनों तरफ गाड़ियों कि लम्बी कतार लगी हुई है इस मामले पर बम्हनी थाना प्रभारी विजय ठाकुर से जानने की कोसिस की तो बो अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए!

No comments:

Post a Comment