ब्रेकिंग न्यूज़... लोकायुक्त ने फिर पकड़ा रिश्वत खोर को 13500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों, मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी मंडला का... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 25, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़... लोकायुक्त ने फिर पकड़ा रिश्वत खोर को 13500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों, मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी मंडला का...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, आदिवासी जिले में न भ्रष्टाचार रुक पा रहा और न ही रिश्वत लेने का मामला आये दिन सरकारी कार्यालयों में जमे भ्रष्ट अधिकारी और बाबू जो सालों से जमे हुए है और सरकारी काम करने के एवज में बिना पैसा लिए कोई काम नही कर रहे है। जबकि मंडला जिले में ऐसे रिश्वत खोर भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारीयो पर आए दिन लोकायुक्त जबलपुर की टीम ओर आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो जबलपुर की टीम भ्रस्टो और रिश्वत खोरो पर कार्यवाही कर रही इसके बाद भी सरकारी कार्यालयों में बैठे जिम्मेदारो पर कोई सुधार होता नजर नही आ रहा हैं और इन भ्रस्टो को सुधारने के लिए आये दिन लोकायुक्त और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है पर सरकारी तंत्र में कोई सुधार नहीं होता दिखाई पड़ रहा है, और सरकारी कार्यालयों में बैठें जिम्मेदारो को महीने के लाख रुपये भी कम पड़ रहे है। 



              वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रमेश विश्वकर्मा पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल जबलपुर

आरोपी-शरद झारिया पिता सोमराज झारिया उम्र 44 वर्ष पद विकासखंड लेखा प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी जिला मंडला

ट्रैप दिनांक - 25/09/2023

ट्रैप राशि - ₹ 13,500/-

घटनास्थल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी, जिला मंडला

कार्य आवेदक श्रिया आईटी जबलपुर का मालिक है जिसके द्वारा बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी विक्रय एवं इंस्टॉलेशन का काम किया गया है जिसके अंतिम बिल करीब 34000 का भुगतान होना बाकी था उक्त  बिल के भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग की गई आवेदक की शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को ₹13500 रिश्वत लेते रंगे हाथों कार्यालय बीएमओ बीजाडांडी में पकड़ा गया ₹13,500 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर ने की कार्यवाही।

No comments:

Post a Comment