वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रमेश विश्वकर्मा पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल जबलपुर
आरोपी-शरद झारिया पिता सोमराज झारिया उम्र 44 वर्ष पद विकासखंड लेखा प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी जिला मंडला
ट्रैप दिनांक - 25/09/2023
ट्रैप राशि - ₹ 13,500/-
घटनास्थल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी, जिला मंडला
कार्य आवेदक श्रिया आईटी जबलपुर का मालिक है जिसके द्वारा बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी विक्रय एवं इंस्टॉलेशन का काम किया गया है जिसके अंतिम बिल करीब 34000 का भुगतान होना बाकी था उक्त बिल के भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग की गई आवेदक की शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को ₹13500 रिश्वत लेते रंगे हाथों कार्यालय बीएमओ बीजाडांडी में पकड़ा गया ₹13,500 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर ने की कार्यवाही।
No comments:
Post a Comment