अंधे हत्याकांड का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा.. "जादू टोना के शक में ले ली जान" - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

अंधे हत्याकांड का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा.. "जादू टोना के शक में ले ली जान"


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला के अंतर्गत थाना बिछिया में दिनांक 17-8-23 रविवार के दिन पुलिस को सूचना मिली कि  ग्राम सारस डोली की रोड किनारे खेत पर वीरसिंह केराम उम्र 45 वर्ष निवासी सारसडोली का शव लहू लुहान अवस्था में पड़ा है। जिस पर बिछिया पुलिस द्वारा हत्या की सूचना मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 329/23 धारा 302 ताहि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर  विवेचना में लिया गया ! 

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा(भा.पु. से.) द्वारा मामले का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विशेष निर्देश थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे  को दिए गए थे , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया श्री आसिफ इकबाल  के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिछिया एवं उनकी टीम द्वारा  अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी लगातार की जाकर ,  मामले मे आये परस्थितिजन्य  साक्ष्य के आधार पर एवं घटना का उद्देश्य ज्ञात करते हुए संदेही चंदू केराम पिता कमलू केराम निवासी सारसडोली बिछिया से पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि आरोपी चंदू केराम को शंका थी कि मृतक द्वारा उसे और उसके परिवार को जादू टोना कर परेशान किया जा रहा है जिसके कारण वह और उसका परिवार लगातार बीमार है , मृतक से बदला लेने के लिए आरोपी द्वारा मौका देखकर घटना दिनांक समय अमावस्या की रात मृतक वीरशाह जब शराब के नशे में था तब उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन मे मारकर हत्या कर दिया. हत्या करने के उपरांत आरोपी रात्रि का फायदा उठाकर चुपचाप घर में जाकर के सो गया.. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर सघनता से पूछतांच की जिसमें आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। जिसको आज दिनांक 21/09/23 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.।।

विशेष भूमिका:- अज्ञात आरोपी को तलाश करने की कार्यवाही में - थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ,उप निरीक्षक S.Sरामटेक्कर, जगदीश पन्द्रो, सउनि हुकुमचंद ,प्र.आर.उपेंद्र यादव ,जगदीश ,आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिवा ,रजनीकांत ,महिला आर. इनेश्वरी एवं साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment