जनपद पंचायत बीजाडांडी के एसडीओ पर कार्यवाही कब होगी साहब या फिर दिया जायेगा अभयदान.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

जनपद पंचायत बीजाडांडी के एसडीओ पर कार्यवाही कब होगी साहब या फिर दिया जायेगा अभयदान..



रेवांचल टाईम्स - मंडला जनपद पंचायत बीजाडांडी में पिछले कई वर्षों से कुंडली बांध के बैठे एसडीओ से सरपंच और सचिव काफी परेशान है लेकिन उसके बाउजूद उक्त एसडीओ को जनपद पंचायत से हटाया नही जारहा है। सरपंचों का आरोप है एसडीओ सुमित शुक्ला निर्माण कार्यो में मनमाफिक पैसे की डिमांड करता है साथ ही टीएस देने के नाम हमसे पैसे की डिमांड की जाती है जिसके बारे में हम लोग कई बार जिला कलेक्टर व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से शिकायत कर चुके है। लेकिन फिर उक्त अधिकारी को हटाया नही जारहा है। नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर और हमारे विश्वनीय खबरीलाल एक सचिव ने बताया कि एसडीओ कुछ भाजपा नेताओं व भाजपा स्पोटर सचिवों के इशारे पर कार्य कर रहा है एक दो सरपंच, सचिव को छोड़ दें तो अधिकतर सरपंच सचिव से पैसे की मांग करता है। साथ ही बताया एसडीओ शुक्ला की देख रेख में मनरेगा के तहत ओरिया ग्राम में सिंचाई के लिए करीब 50 लाख की लागत से तालाब बन रहा है लेकिन घटियां निर्माण की वजह से उक्त तालाब बर्षात की वजह से बह गया था। लेकिन उक्त तालाब निर्माण का कार्य भाजपा नेता व भाजपा स्पोटर सचिव की ठेकेदारी बन रहा हैं। जिसकी वजह से उक्त एसडीओ पर आजतक कार्यवाही नही हुई और बताया कि ग्राम पंचायत मगरधा, दुदवा, चरगांव, उदयपुर में घटिया स्तर की पुलिया बनाई है जिनकी खबरे लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई लेकिन उसके बाउजूद जिला पंचायत सीईओ और जिला कलेक्टर उक्त एसडीओ पर मेहरबान बने हुऐ है। 


शोशल मीडिया में बायरल हो रहा एसडीओ वाला पत्र 


वही हमारे सूत्र और खबरीलाल सचिव ने कि बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र के सरपंच व सचिवों ने एसडीओ के कारनामों पैसे मांगने से परेशान होकर एसडीओ शुक्ला को हटाने हेतु जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व सीईओ, कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें में एसडीओ शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पत्र में लिखा है कि अगर जल्द से जल्द उक्त एसडीओ को नही हटाया गया तो हम धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। 


निर्माण कार्यो की हो जाँच जनपद सदस्य 


वही एसडीओ की कार्यप्रणाली को लेकर जनपद बॉडी भी दबे पैर नाराजगी जताते हुए कह रही है उक्त अधिकारी ने अपनी देख रेख में अबतक जितने भी निर्माण कार्य कराएं उनकी जाँच जिला कलेक्टर को करनी चाहिए लेकिन जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ बीजाडांडी विकासखंड का दौरा करने में कतरा रहे है जो सभी की समझ से परे हैं। वही क्षेत्र की जन्ता भी कह रही है कि एसडीओ और उपयंत्रियों ने निर्माण कार्यो में भारी भृष्टा चार किया है जाँच होना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment