परिवहन विभाग की ओवर लोड पर कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 21, 2023

परिवहन विभाग की ओवर लोड पर कार्यवाही





रेवांचल टाइम्स मंडला  खनिज विभाग सो रहा कुम्भकर्ण की नीद जिला परिवहन विभाग ने बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के भवरताल के पास से CG04PD9862 व MH46BM4242 एवं MH40CD8904 तीन डोलोमाइट से ओवर लोड डम्पर को पकड़ा है…..जिसमे पुलिस ने एक डम्पर पर 18 हजार का जुर्माना किया है….वही दो को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया है दरअसल जिला परिवहन विभाग को ओवर लोड गाड़ी की बार बार शिकायत मिल रही थी जिस पर परिवाहन अधिकारी के आदेशानुसार डोलोमाइट एवं रेत के ओवर लोड डम्फर का परिवहनकिये जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज कार्यवाही की गई है 


बम्हनी बंजर, नगर में विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गाव क्षेत्र में डोलोमाइट ककैया, भाटिया टोला ,मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में निकाला जा रहा है लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का इस ओर ध्यान नही है डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड़ निकलते है

 पूर्व में बम्हनी बंजर नगर में बस स्टैंड के पास डोलोमाइट से भरा ओवरलोड वाहन से बड़ी घटना होते होते बची थी और उस घटना में स्कूल की कुछ छात्राएं को चोट भी आई थी व लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गई थी

पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नही लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही थी लेकिन कल रात में 3 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई।

रास्ते में गिरता है पत्थर

हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए ले जाया जाता है। बम्हनी नगर के शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने  पत्थर रास्ते भर गिरता है जिसकी वजह से पैदल और स्कूल के बच्चे और  वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रास्ते में गिरे डोलोमाइट के पत्थरों से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस तरफ न तो परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है।

बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रसूखदारों के वाहन होने के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है। गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोड वाहन दर्जनों की तादाद में विभिन्न गलियों में बेखौफ सरपट दौड़ रहे हैं। साथ ही इन वाहनों से जानमाल का खतरा बना रहता है। पूर्व में हादसों की वजह से जिले में डंपर और हाइवा के संचालन में रोक लगाई गई थी।

No comments:

Post a Comment