जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया दस लक्षण पर्व - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 29, 2023

जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया दस लक्षण पर्व



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। मंडला जिले के नैनपुर नगर में शुक्रवार को जैन समाज द्वारा दस लक्षण पर्व के समापन अवसर पर समाज द्वारा 1008 शीतल नाथ भगवान का भाव जुलूस निकाला गया जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से जैन समाज के लोगों के घर पर पहुंचा जहां समाज के लोगों ने भगवान की आरती की आराधना की और जुलूस मंदिर की में आकर संपन्न हुआ जैसा कि जैन समाज के 10 लक्षण पर्व पर 10 धर्म की पूजा की जाती है आराधना की जाती है प्रतिदिन सुबह श्री जी का अभिषेक शांति धारा संगीत में पूजन होती थी एवं रात्रि में भक्तांबर पाठ प्रवचन और संगीत में भजन का आयोजन किया जा रहा था साथ ही बच्चों महिलाओं के विभिन्न नाटक फैंसी ड्रेस भजन का प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इस अवसर पर समाज के सभी लोग उपस्थित रहते थे और सभी चीजों में बढ़कर हिस्सा लेते थे भगवान की पूजा आराधना करते थे।

No comments:

Post a Comment