मार्केट 11 समिति के द्वारा टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी जोरों पर,चार राज्यों की टीम लेगी हिस्सा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 29, 2023

मार्केट 11 समिति के द्वारा टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी जोरों पर,चार राज्यों की टीम लेगी हिस्सा

 



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला मंडला जिले के नैनपुर नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मार्केट 11 के तत्वाधान पर जीआरसी ग्राउंड में फुटबॉल मैच का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देखते हुए चार राज्यों की टीमें हिस्सा लेने पहुंच रही है, जिसमें दूर दराज से आई हुई टीमों का एक तरफ का किराया, खाने-पीने व रहने की उत्तम व्यवस्था समिति के द्वारा की जा रही है। आयोजकों  के द्वारा बताया गया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में टीमो का प्रवेश निशुल्क रहेगा। समिति के द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा। खिलाड़ियों के चोट लगने पर स्वयं की जवाबदारी होगी। पहला पुरस्कार 51 हजार दूसरा पुरस्कार 25 हजार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अच्छा खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समिति सदस्य ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपने हुनर को दिखाते हुए आगे बढ़ते हैं तथा खेल के माध्यम से वे अपना करियर भी बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment