दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला। शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में 29 सितंबर दिन शुक्रवार को जनभागीदारी समिति की सामान्य बैठक प्राचार्य डॉ.श्रीमती करुणा नेमा के मार्ग दर्शन एवं भरत कुमार यादव जनभागादारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जनभागादारी प्रभारी डॉ. विवेक कुमार जायसवाल ने सभी सदस्यों का परिचय कराया एवं सुरेश प्रसाद झारिया ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष भरत कुमार यादव पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों का निखिल अग्रवाल, विजय ठाकुर (प्राचार्य हवेली), गंगाराम भांवरे,राजेश झारिया, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती,शैलेन्द्र बैरागी, श्रीमती दीपिका यादव (पार्षद), सुश्री दिशा पटेल, रितिक हरदहा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।महाविद्यालय के विकास से संबंधित निम्नलिखित प्रस्तावों का अनुमोदन समिति के द्वारा किया गया, 1 महाविद्यालय में पेय जल एवं स्वच्छता 2. साईकिल स्टेण्ड की व्यवस्था 3 महाविद्यालय में बी.एससी, बी.कॉम एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं को प्रारंभ करवाने संबंधी 4. व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अंशकालिन शिक्षकों की व्यवस्था 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर का मानदेय वृद्धि 6. जनभागीदारी शुल्क एवं साईकिल स्टेण्ड शुल्क में वृद्धि 7. महाविद्यालय परिसर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने की व्यवस्था 8. छात्र / छात्राओं हेतु कॅन्टीन की व्यवस्था 9. छात्राओं के लिए सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन की व्यवस्था 10. माँ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की स्थापना 11. महाविद्यालय प्रवेश द्वार में महाविद्यालय नाम लिखा हुआ नया कमानिया गेट निर्माण।
जनभागीदारी अध्यक्ष भरत यादव द्वारा अलग से कुछ महत्वपूर्ण विषयों को रखा एवं समिति ने सभी विषयों पर सहमति प्रदान की जो इस प्रकार है महाविद्यालय परिसर में छात्र - छात्राओ के लिए केंटीन व्यवस्था। महाविद्यालय का प्रवेश द्वार निर्माण कार्य महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था महाविद्यालय के लिए कुछ जगह पर फेंसिंग कार्य छात्राओ के महाविद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन।अंत में श्री सुरेश प्रसाद झारिया के द्वारा जनभागादारी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. रियका पटेल, डॉ. के.पी. चन्द्रौल, डॉ. रंजीत कुमार भालेकर, डॉ. मनीष कुमार लाजेवार,अशोक कुमार गहोरिया, श्रीमति सुनैना सिंह श्याम भानू प्रताप सिंह ठाकुर, शरद कुमार रघुवंशी,सुशील कुमार नाविक,ओमप्रकाश झारिया उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment