दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के किसली परिक्षेत्र में हाथी पुर्नयौवनीकरण शिविर का समापन हुआ है, जिसमें क्षेत्र संचालक श्री एस के सिंह संयुक्त संचालक श्री नरेश यादव, सहाय्यक संचालक, फील्ड बायोलॉजिस्ट, वन्यप्राणी पशुचिकित्सक एवं समस्त परिक्षेत्र अधिकारी शामिल थे। इस वर्ष शिविर में 18 हाथियों ने भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया। शिविर के दौरान, हाथियों की देखभाल के लिए विभिन्न उपायों का उपयोग किया गया, जैसे कि नहलाना, मालिश, और विशेष आहार।शिविर के माध्यम से, वन्यप्राणी पशुचिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल ने हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर और उनके दांत और नाखून का अवलोकन किया, इसके साथ ही संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया गया। वैद्यकीय अधिकारी ने सभी महावत और सहायकों की चेकअप की और उन्हें आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की।समापन कार्यक्रम के अवसर पर, क्षेत्र संचालक श्री एस के सिंह ने महावतों और सहायकों को प्रोत्साहित किया और उन्हें उनके कार्यों का सम्मान किया। शिविर के दौरान, आत्मरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई।कार्यक्रम के समापन पर, परिक्षेत्र अधिकारी श्री जितेन्द्र अवासे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Saturday, September 23, 2023

Home
District Mandla
Kanha National Park
कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला में हाथी पुर्नयौवनीकरण शिविर का आयोजन सम्पन्न
कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला में हाथी पुर्नयौवनीकरण शिविर का आयोजन सम्पन्न
Tags
# District Mandla
# Kanha National Park
Share This

About digital bharat
Kanha National Park
Labels:
District Mandla,
Kanha National Park
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment