कान्हा मे क्षेत्रीय अमले को सर्वाइवल किट्स का वितरण, युनायटेड वे इंडिया के प्रयास - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 24, 2023

कान्हा मे क्षेत्रीय अमले को सर्वाइवल किट्स का वितरण, युनायटेड वे इंडिया के प्रयास




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व में आज, 23 सितंबर 2023 को, मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी के माध्यम से युनायटेड वे इंडिया ने सर्वाइवल किट्स का दान किया, जिन्हें क्षेत्रीय अमले के कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया। इन किट्स का वितरण वन शहीद दिवस के मौके पर किया गया। किट वितरण के समय, क्षेत्र संचालक श्री एस के सिंह ने कर्मचारियों से कहा कि वे पैट्रोलिंग के प्रयासों को बढ़ावा दें और किट का उपयोग करें, और उन्होंने युनायटेड वे इंडिया का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment