द्वितीय दिवस सेक्टर बैठक आयोजन का कार्यशाला ग्राम पंचायत उदयपुर में संपन्न हुआ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 26, 2023

द्वितीय दिवस सेक्टर बैठक आयोजन का कार्यशाला ग्राम पंचायत उदयपुर में संपन्न हुआ...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजादांडी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली 42 पंचायत में पेसा अधिनियमों की विस्तृत विस्तृत जानकारी व एक्ट की बारीकियां को समझने वा लाभान्वित वर्ग के जीवन स्तार मे गुणवत्ता सुधार प्रयास हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेसा अधिनियम लागू किया गया है, इसे क्रम मे ग्राम उदयपुर मे 7 पंचायत का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ,जिसमे प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ से सरस्वती पूजा की गई और दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद मंजूलता पांडे  ब्लॉक समन्वयक पेसा सोमेन्द्र कुमार कुशराम, जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव मास्टर ट्रेनर, देव प्रकश पांडे  आदित्य मिश्रा, सरपंच बलदेव परते, सचिव सियाराम मरावी,थाना प्रभारी बीजादांडी वर्षा पटेल, पेसा समिति लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment