दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के तत्वाधान में आज 26 /9/ 2030 को धरना प्रदर्शन किया जाना था शहरी क्षेत्र में निराश्रित घूम रही गाय माता एवं बैल को सुरक्षित गौशाला में शिफ्ट करवाने के लिए इसके लिए संगठन के माध्यम से दिया गया था ज्ञापन ज्ञापन के बाद नगर पालिका के द्वारा हंका गेग लगाकर गाय बैलों को 62 नग कांजी हाउस स्वामी सीताराम वार्ड में किया गया यहां से सभी गाय बैलों को गौशाला में शिफ्ट किया जाना था परंतु आवारा तत्वों के द्वारा रात में ताला तोड़कर सभी गाय बैलों को भगा दिया गया इनके खिलाफ नगर पालिका सीएमओ के द्वारा एफ आई आर की गई है सीएमओ महोदय नगर पालिका मंडल ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी गाय बैलों को गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा इसके चलते संगठन का धरना प्रदर्शन कैंसिल किया गया परंतु गाय माता के सम्मान में संगठन के द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान में शुरुआती दौर में आप लोगों के गरिमामय उपस्थित में हुआ बसंत पटेल , पंकज मलिक, सरस्वती सिंगौर ,अमित श्रीवास, हरमीत ठाकुर, के के ठाकुर, डॉ दिलीप चंद्रौल,गोवर्धन ठाकुर एवं अन्य सहयोगियों की उपस्थिति सुनील मिश्रा,पारस असरानी, कन्हैया सिंगरौरे, टीकाराम, संदीप दुबे, कृष्ण कुमार ,धनेश सिंगरौरे, इंद्रेश, महादेव, छोटेलाल वयाम, मुकेश, शकुन , एवं पत्रकार बंधुओं सभी के उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने नगर पालिका सीएमओ से निवेदन किया है कि शहर में घूम रही निराश्रित गौ माता एवं बैल को सुरक्षित नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर धरना दिया जाएगा
Tuesday, September 26, 2023

धरना प्रदर्शन हुआ कैंसिल किया गया रक्तदान
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment