रेवांचल टाईम्स - मंडला युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार , मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वा स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ कपिलदेव मिश्र और छात्र संघ अधिष्ठाता डॉ विवेक मिश्रा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं डॉ आनंद राणा इतिहासकार एवं जिला संगठक जिला जबलपुर तथा डॉ अशोक कुमार मराठे समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात सम्मानीय मंचासीन अतिथियों का सम्मान जिला संगठकों के द्वारा किया गया ।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वा स्थापना दिवस पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति के द्वारा मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी राजीव मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर , अशोक वरकड़े कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर , सुखदेव वरकड़े कार्यक्रम अधिकारी शासकीय स्नातक महाविधालय भुआ बिछिया , करुणा मर्सकोले कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगंज को कुलपति के द्वारा पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वालिंटियर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं में सिंगारपुर स्कूल से धीरेंद्र धुर्वे , माधोपुर स्कूल से आयुष बसंत , बिछिया कॉलेज से दिलीप पंद्रे एवं बम्हनी बंजर कॉलेज से अभय राय को पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में कुलपति के द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिला संगठक बी एल झारिया राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला , माधोपुर प्राचार्य एच एल पटेल , अर्चना पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिछिया सरपंच देवी सिंह उइके सिंगारपुर प्राचार्य जे एस उइके , आर एस भगत खंड शिक्षा अधिकारी मोहगांव , जे के बैरागी , राजेश चक्रवर्ती उपसरपंच सिंगारपुर , समाजसेवी हीरा सिंह उइके , बिछिया कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश्वरी मरकाम के साथ साथ शिक्षकीय स्टॉफ और क्षेत्र वासियों ने जिले के कार्यक्रम अधिकारियों को जबलपुर में सम्मानित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment