मण्डला 27 सितंबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तारतम्य में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक जिला योजना भवन में संपन्न हुई, जिसमें निर्वाचन से संबंधित कार्यों के लिए दर निर्धारण तथा एजेंडानुसार निर्धारित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि कार्यालय द्वारा प्रदाय की गई रेट लिस्ट का अध्ययन करें। रेटलिस्ट के संबंध में दावा-आपत्ति 29 सितंबर तक लिखित रूप में निर्वाचन कार्यालय की व्यय लेखा शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में एडीएम एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर लालसिंह जगेत, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment