मनमोहक स्वीप गतिविधियों के साथ हुआ आजीविका मेले का समापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

मनमोहक स्वीप गतिविधियों के साथ हुआ आजीविका मेले का समापन

 




मंडला 27 सितम्बर 2023

                स्थानीय शर्मा कम्पाउंड में आयोजित 3 दिवसीय आजीविका मेला का आकर्षक स्वीप गतिविधियों के आयोजन के साथ बुधवार को समापन हुआ। मेले के समापन अवसर पर उपस्थित कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने का यह बेहतर प्रयास है। इस तरह के क्रम को गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी महिनों में इस तरह के आयोजन पुनः किए जाएंगे। रेशम एवं हेंडलूम के आकर्षक वस्त्र तथा जूट और पेपरमैसी के उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे इस तरह की आजीविका गतिविधियों में जुड़ी स्वसहायता समूह की दीदियों की आजीविका संवहनीय हो सके। इस मेले में जिले के विभिन्न अंचलों से महिला स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने आजीविका मिशन जिला इकाई को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वसहायता समूहों की बहनों के उत्पाद को बेहतर बाजार मिल सके इसके लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

                आजीविका मेले के दौरान आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम मेले में स्वीप तंबोला के अंतर्गत मतदाता परिचय पत्र आधारित क्विज, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा कुर्सी दौड़ आयोजित की गई। मेले में खरीदारी हेतु आए जनसामान्य ने इन खेलों में हिस्सा लिया तथा विभिन्न प्रकार के पुरूस्कार प्राप्त किए। इस दौरान खेल प्रतिभागियों को खरीदारी में छूट के लिए कूपन भी प्रदाय किए गए।

No comments:

Post a Comment