मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के पदयात्रा एवं जन जागरण का आज चौथा दिन था - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के पदयात्रा एवं जन जागरण का आज चौथा दिन था


रेवांचल टाइम्स जबलपुर पनागर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में  पनागर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के लिए पदयात्रा एवं जन जागरण अभियान का आज चौथा दिन था

आज की यात्रा हनुमाना बाग  झगरा  से प्रातः 9:00 बजे पूजा अर्चन करने के पश्चात  पदयात्रा आरंभ हुआ जो नगना  ,सूर्यतलाई, खजरी खिरिया , से होते हुए बागोड़ा में रात्रि विश्राम के लिए रुका यह यात्रा  गांव गांव के अंदर जाकर आमजन को पंपलेट के द्वारा एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है पनागर विधानसभा के क्षेत्रीय नागरिक बंधु आगे आकर वर्तमान जन  प्रतिनिधियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं डॉ सत्येंद्र यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोग चिंता ना करें परिवर्तन निश्चित है और सरकार भी बदलने की संभावना है उसके बाद आमजन की जो भी समस्याएं हैं उनको पहली प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा पनागर विधानसभा के मतदाताओं को वादा किया

 आज के जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के पदयात्रा  एवं जागरूकता अभियान में डॉ सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में पनागर विधानसभा क्षेत्र के  वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपेंद्र पटेल वीरेंद्र पटेल मनोज पटेल दाऊ  यतेंद्र सोनी कमलेश सिंह रमेश पटेल युसूफ शेख प्रवक्ता जितेंद्र यादव सुदामा पटेल कृपाल पटेल अंबिका पटेल रवि यादव दौलत बर्मन रेखा राठौड़ रीना सिंह भानुप्रिया सिंह किरण बेन लीला चौधरी ललिता यादव रीना यादव   ओमनाथ चौधरी तरुण कोरी नितिन चौधरी  भैया लाल यादव शिवम रैकवार सौरभ विश्वकर्मा सहित सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment