गाय चराने गए युवक को बाघ ने बनाया शिकार.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

गाय चराने गए युवक को बाघ ने बनाया शिकार....


रेवांचल टाईम्स - कान्हा नेशनल पार्क के परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन के अंतर्गत बीट धीरी के वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक 105 (डूमरसर्रा) में छबिलाल वल्द सुखराम सोनवानी उम्र लगभग 38 वर्ष साकिन-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, थाना-गढ़ी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट दिनांक 21.09.2023 को लगभग समय दोपहर 3 बजे मवेशी चराने गया था। शाम को घर वापस ना आने पर उसके परिवार के सदस्य एवं कुछ ग्रामीण उसकी पतासाजी के लिए निकले अंधेरे होने के कारण पतासाजी करने पर उसका पता नही चल पाया इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वनरक्षक धीरी को दिनांक 22.09.2023 को सुबह 8ः30 बजे प्राप्त होने पर वनरक्षक धीरी के द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी को सूचना दी गयी।सूचना उपरांत परिक्षेत्र अधिकारी भैसानघाट एवं स्टॉफ तथा ग्रामीणों के साथ उक्त क्षेत्र की सघन गश्ती करने पर वन्यप्राणी बाघ के निशान के आधार पर घटना स्थल तक पहंुचे एवं घटना स्थल पर श्री छबिलाल वल्द सुखराम सोनवानी मृत अवस्था मे मिला। घटना की सूचना थाना गढ़ी को दी गयी। नायाब तहसीलदार गढ़ी व गढ़ी पुलिस की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु बैहर ले जाया गया। मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि 10000 हजार रूपये परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी के द्वारा दिया गया तथा हिंसक वन्यप्राणी द्वारा  मृत्यु  पर मध्यप्रदेश शासन वनविभाग में निहित प्रावधान अनुसार मृतक के परिवार को जनहानि हेतु क्षतिपूर्ति राशि 8,00,000 लाख रूपये देने की कार्यवाही की जा रही है।कान्हा टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा बाघ की सतत निगरानी की जा रही है तथा आसपास के ग्रामो में सतर्क रहने व पता चलने पर सूचना देने हेतु मुनादी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment