आजीविका परियोजना के तहत महिला समूहों को बांटे गए ट्रेक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 23, 2023

आजीविका परियोजना के तहत महिला समूहों को बांटे गए ट्रेक्टर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग - विकास खंड करजिया के अन्तर्गत सेंटर गोपालपुर में आजीविका मिशन के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया है आयोजन में आसपास एव दूरदराज के ग्रामों  से आई समूह   की हजारो महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है तथा समूह को मजबूत बनाने का सकल्प लिया ।कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कुछ  समूहो को ट्रेक्टर वितरण भी किया गया । सी एल एफ के व्दारा मां लक्ष्मी सकुंल स्तरीय गोपालपुर के 25 गावों के समूह के द्वारा वितरण की गई ट्रैक्टरों का संचालन किया जायेगा आयोजित  सभा मे  सीआर पी समूह बनाने में सराहनीय कार्य  करने वाली महिला अनिता टेकाम सहेजना और  तिलमत यादव खारीडीह द्वारा  सीआरपी में  150 समूह बनाएं  जाने पर प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया  आयोजित कार्यक्रम मे  सुश्री मीना परते जिला परियोजना प्रबन्धक ., केशव प्रजापति सहायक परियोजना प्रबन्धक,.IBCB भगत सिह आर्मो . सहायक परियोजना प्रबंधक, IBCB.  शिवमगंल सिह विकासखंड प्रबन्धक, सुश्री मोती सोनवानी सहायक विकास खण्ड प्रबन्धक ,. सुश्री ईन्द्र सुधा श्याम एव करजिया विकास खण्ड के सभी सी आर पी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment