ग्राम पंचायत पिण्डरई के पूर्व पंच आलोक तिवारी और सरपंच महेश उइके, के विरुद्ध शासकीय राशि 22 लाख 50 हजार रुपये गबन को लेकर पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 23, 2023

ग्राम पंचायत पिण्डरई के पूर्व पंच आलोक तिवारी और सरपंच महेश उइके, के विरुद्ध शासकीय राशि 22 लाख 50 हजार रुपये गबन को लेकर पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज




ग्राम पंचायत पिण्डरई मैं शासकीय धन की लूट महेश उइके,आलोक तिवारी, कर्मचारी,के के पटैल, मनोज श्रीवास्तव,अजय पटैल जमकर किया भ्रष्टाचार


नैनपुर -  त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों और वित्तीय आहरण के अधिकारों की किस तरह खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है वही फर्जी दस्तावेजों,बिल बाउचरो मैं बगैर जीएसटी नम्बर दर्ज मनमाफिक शासकीय धन का दोहन किया जा रहा है यह तो कभी कभार निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच होने और ईमानदार जांच अधिकारी के दायित्वों पर निर्भर करता है कि ऐसे भ्रष्टाचार और शासकीय धन की खुली होली खेलने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पुलिस थाना में अपराध दर्ज कर पूरे प्रकरण के साक्ष्य एकत्र कर दोषियों को दंडित करवाने की हिम्मत जुटाई जाती है। आखिर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम लाखों रूपयों का  फर्जीवाडा करके भुगतान कर देना भ्रष्टाचार तो भ्रष्टाचार होता है, इसमें चाहे जनप्रतिनिधि हो या शासकीय कर्मचारी,सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होना नितांत आवश्यक है। 



पूर्व में ग्राम पंचायत पिंडरई के समाजसेवीयों ने की थी। शिकायत मगर जिला प्रशासन ने कार्यवाही नही की थी।

      वही जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा समीपस्थ ग्राम पंचायत पिण्डरई जनपद पंचायत नैनपुर जिला मण्डला मैं इन दिनों अपनी सुर्खियां बटोर रहा है, मिली जानकारी और प्राप्त दस्तावेजों में बताया गया है कि वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2014-15 तक के ऐसे तमाम भुगतान देयकों और बिल बाउचरो,चैक बुक और कैंस बुक एवं अन्य दस्तावेजों का सूक्ष्म गत दिनों जनपद पंचायत नैनपुर की जनपद स्तरीय जांच दल के द्वारा प्राप्त सिकवा सिकायते को गम्भीरता से लेते हुए बड़े ही तत्यपर्ता के साथ निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की गई और ऐसे सभी भुगतान देयकों,बिल बाउचरो, चैक बुक को अपने कब्जे में लिया गया है। प्राप्त जानकारी मैं बताया गया है यहां के महेश उइके सरपंच,आलोक तिवारी पंच, के के पटैल सचिव मृत, मनोज श्रीवास्तव टेक्सम वसूली अभिकर्ता,अजय पटैल अभिलेख संधारण कर्ता, सभी निवासी ग्राम पंचायत पिण्डरई, तहसील नैनपुर जिला मण्डला के है, इनके द्वारा ग्राम पंचायत पिण्डरई मैं शासकीय राशि मैं गबन और गबन के लिए कूट रचित दस्तावेजों को तैयार करना प्रथम दृष्ट्या पाया गया है।


कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार मरावी जनपद पंचायत नैनपुर के द्वारा इनके विरुद्ध पुलिस थाना नैनपुर मैं अपराध दर्ज


जिला पंचायत सीईओ के द्वारा उच्चस्तरीय जांच के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार मरावी जनपद पंचायत नैनपुर के द्वारा इनके विरुद्ध पुलिस थाना नैनपुर मैं एफ आई आर दर्ज कर प्रकड पंजीबद्ध करवाया गया है जिसके तहत यहां पर धारा 409,420,467,468,471,34भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। यहां पर बताया गया है कि ग्राम पंचायत पिण्डरई मैं सरकार के द्वारा प्रदत्त विभिन्न मदो की शासकीय राशि में भारी भ्रष्टाचार और फर्जीवाडा कर शासकीय धन की खुली होली खेली गई है,अभी पूरे मामले को गंभीरता से लेकर ओर भी अन्य दस्तावेजों को खंगाला जायेगा ,वैसे भी अभी जो जांच हुई है उनमें चौंकाने वाली जानकारी मिली है, बिल बाउचरो का फर्जी जखीरा मिला है उनमै जीएसटी नम्बर दर्ज नहीं है, भुगतान देयक कुछ बया कर रहे हैं और कैंस,चैक बुक कुछ और कहानी कह रही है। 


पंच आलोक तिवारी ने पंचायत में घोटाला कर कमाई है। करोड़ों की संपत्ति 


वही ग्राम पंचायत पिंडरई के नागरिकों ने बताया है। की पंच आलोक तिवारी के पास करोड़ों की चल अचल संपत्ति एकत्र की वही नैनपुर में भी आलीशान मकान और एक नव निर्माण जारी है। वही पेट्रोल पंप में भी साझेदारी होने की जानकारी मिल रही है। जिससे साफ पता चलता है। की ग्राम पंचायत में किस हद तक का घोटाला किया गया है। एक पंच के पास करोड़ों की संप्पति है। बहरहाल जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जन पद पंचायत नैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार मरावी के नेतृत्व में यहां पर हुये भारी भ्रष्टाचार और फर्जी वाडा की निष्पक्ष जांच के पश्चात अब जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन और पुलिस थाने नैनपुर तक पहुंच चुकी है, देखना भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कैसी दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही होती है। वही आरोपी कब सलखो के पीछे जाते है।

No comments:

Post a Comment