मंडला 22 सितम्बर 2023
रेडक्रॉस कार्यकारिणी की बैठक कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 5 साल बाद संपन्न हुई इस बैठक में रेडक्रॉस समिति के पारदर्शी रूप से संचालन तथा लोगों का विश्वास सुदृढ़ करते हुए उनकी सहभागिता बढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि रेडक्रॉस में दान एवं सहयोग सिर्फ डिजीटल पैमेंट के रूप में ही स्वीकार किया जाए। किसी भी प्रकार का सहयोग नगद रूप में न लिया जाए। इस संबंध में उन्होंने बैंक अकाउंट की जानकारी तथा गूगल-पे एवं यू-पे का बारकोड जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में रेडक्रॉस की आय बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की गई। जिन दुकानों का किराए का निर्धारण नहीं हुआ था उनके किराए का निर्धारण किया गया तथा किराए में 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की नियत की गई। इसी प्रकार हॉल के किराया एवं किराए में वृद्धि का निर्धारण किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो लोग दुकान एवं हॉल का किराया समय पर नहीं देंगे उन्हें 15 दिन का नोटिस दिया जाकर दुकानें एवं हॉल वापिस लेने की कार्यवाही की जाएगी। रेडक्रॉस के वाहन का सुधार कराया जाएगा जिसका उपयोग दिव्यांग एवं बुजुर्गों के आने-जाने के लिए किया जा सकेगा। बैठक में रेडक्रॉस के आमचुनाव के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।
No comments:
Post a Comment