मंडला में नही रुक रही पशु तस्करी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

मंडला में नही रुक रही पशु तस्करी


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे पर इन दिनों जोरों शोरों से पशु तस्करी का अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है टिकरिया और बीजाडाडी थाना प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है जिसके चलते पशु तस्कर बेधड़क अपने कारोबार को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे है।

टिकरिया और बीजाडांडी पुलिस प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली के लिए इस समय खबरों में बना हुआ है। यह दोनों थाने नेशनल हाईवे के बाजू से लगे हुए हैं परंतु इन थानों में बैठे अधिकारी कर्मचारियों को पशु तस्करों की जानकारी भी नहीं है कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सहमति के चलते इन तस्करों के हौसले बुलंद है और यह बेधड़क अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। और अगर इस अबैध कारोबार में समय रहते रोक लगाने की जन माँग है।

No comments:

Post a Comment