कलेक्टर ने की आँगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 22, 2023

कलेक्टर ने की आँगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा




 

मंडला 22 सितम्बर 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आँगनवाड़ी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के कार्य जल्द प्रारंभ कराएं। सीईओ जनपद तथा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास निर्माण कार्यों को समय में पूर्ण कराने के लिए एजेंसी को समुचित सहयोग प्रदान करें। नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों को मॉडल के रूप में तैयार करें। संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर एक टीम के रूप में कार्य करें।

                कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के कार्यों को मार्च तक पूर्ण कराएं। जो कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं उनकी स्वीकृति निरस्त करते हुए नियमानुसार नवीन स्वीकृति जारी करें। इसी प्रकार मरम्मत के कार्यों को भी जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की विभागीय रूप से पाक्षिक समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर चेम्बर में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment