आम आदमी पार्टी के गारंटी पत्र की जगह जगह हो रही है सराहना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 24, 2023

आम आदमी पार्टी के गारंटी पत्र की जगह जगह हो रही है सराहना




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी गारंटी पत्र को पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद करके बांट रहे हैं।जिसकी सराहना लोग करते थक नहीं रहे हैं।इसी सिलसिले में बुधवार को बिछिया विधानसभा क्षेत्र के दाढ़ी भानपुर,गुरुवार को घुटास शुक्रवार को घुघरी, शनिवार को सलवाह और रविवार को कुसमीभानपुर बाजार में पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाट बाजार में घूम-घूम कर लोगों तक पार्टी के गारंटी पत्र को पहुंचाने का काम किया है।गारंटी पत्र में दस गारंटियां दी हुई हैं।जिनकी सराहना लोग बेबाकी से कर रहे हैं।पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि मंडला लोकसभा के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में गारंटी पत्र गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही ऑनलाइन सदस्यता एवं केजरीवाल की गारंटी ऐप डाउनलोड भी कराया जा रहा है।आपने यह भी बताया है, कि आम आदमी पार्टी हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव को पूरी दमखम के साथ लड़ने वाली है। पार्टी के द्वारा जारी गारंटी पत्र में लिखे 10 गारंटियों को विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है। यह गारंटियां दिल्ली और पंजाब में लागू की जा चुकी हैं। जिनके परिणाम बेहतर से बेहतर आ रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के बाद अब यही गारंटियां अन्य प्रदेशों में भी लागू किए जाने की पूरी तैयारी है। जैसे ही मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है दिल्ली और पंजाब की ही तरह फ्री में अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य,फ्री में भरपूर बिजली और पानी, बेरोजगारी भत्ता, पर्याप्त रोजगार , कच्चे कर्मचारियों को पक्की नौकरी, शहीदों को एक करोड़ सम्मान राशी, मनचाही तीर्थ यात्रा, किसानों को फसल का बढ़िया दाम तथा सभी वर्गों के विकास के लिए अन्य लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित कर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सहजन परस्ते ने बताया है कि आम आदमी पार्टी को जनता का बहुत ही बढ़िया समर्थन मिलते जा रहा है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हर आदमी आम आदमी पार्टी खुद चलकर कार्यकर्ताओं के पास आकर सदस्यता ले रहा है।

रविवार को अंजनी हाट बाजार में मुख्य रूप से पूर्व शिक्षक डॉक्टर नवाजी मरावी, महेंद्र भांडे सहजान सिंह परस्ते, रंजीत पार्वे ने नेतृत्व किया।

No comments:

Post a Comment