मंडला के बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीने में दर्द से पीड़ित 23 वर्षीय युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 24, 2023

मंडला के बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीने में दर्द से पीड़ित 23 वर्षीय युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल....


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना बम्हनी के अंतर्गत ग्राम ग्वारा में एक 23 वर्षीय युवक के सीने में दर्द हो रहा है  ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-09-2023 को रात्रि 21:07 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 23 वर्षीय युवक सीने में दर्द से पीड़ित है जिसे तत्काल डायल-112/100 सेवा द्वारा परिजन के साथ ले  जाकर शासकीय जिला अस्पताल मंडला पहुँचाया गया ।

No comments:

Post a Comment