नवयुवक शांति चौक अंजनिया के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

नवयुवक शांति चौक अंजनिया के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनिया नवयुवक शांति चौक अंजना के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विशाल भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया गया जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि गणेश जी का विसर्जन कल शाम को 7:00 बजे से गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें समस्त ग्रामवासी शोभायात्रा में शामिल हो एवं महाप्रसाद ग्रहण करें

No comments:

Post a Comment