दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला त्योहारों के मद्देनजर व जन सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा की ओर से अधिकाधिक पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया गया। थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित बल को ब्रिफ किया गया। फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों एवं भीड़ वाले व्यस्थतम मार्ग से गुजरा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने एवं शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पैदल मार्च किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी माहों में लगातार त्योहार हैं, इसके चलते ऐसे पैदल मार्च चलते रहेंगे व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।*पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित*पैदल मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने किया और इस दौरान एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, टीआई कोतवाली शफीक खान, यातायात निरीक्षक कमलनेत्र चौधरी, थाना प्रभारी अजाक आरती धुर्वे, सुबेदार एवं उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment