जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा के सातवें दिन की यात्रा ग्राम मोहनिया से आरंभ हुआ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा के सातवें दिन की यात्रा ग्राम मोहनिया से आरंभ हुआ



दैनिक रेवांचल टाइम्स - जबलपुर पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जमीन बचाओ मंदिर बचाओ  आंदोलन के लिए आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण पदयात्रा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में निकाला जा रहा है यह पदयात्रा आम लोगों के पास जाकर उन्हें पंपलेट देकर जनप्रतिनिधियों के कर्मियों को बताने का कार्य किया जा रहा है साथ साथ छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा भी की जा रही है ताकि 10 अक्टूबर को पनागर बस स्टैंड में प्रांत 12:00 बजे होने जा रहे विशाल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मैं पनागर क्षेत्र के मतदाता भारी संख्या बल से आंदोलन का हिस्सा बनकर अपना शक्ति का प्रदर्शन कर  सके आज की पदयात्रा बुधवार 27 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे पनागर के ग्राम मोहनिया से पूजन अर्चन करने के पश्चात पद यात्रा आरंभ हुआ जो रेपुरा गांव  बजरंग वार्ड राम वार्ड से होते हुए तिवारी खेड़ा में पहुंच कर  जनसंपर्क किया गया और एक नुक्कड़ सभा भी वहीं पर किया गया और रात्रि  विश्राम के लिए यात्रा यहीं पर रुकी सुबह यहीं से  आठवें दिन की जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन की जागरूक पदयात्रा यात्रा आरंभ होगी आज की जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन की जागरूक पदयात्रा मैं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव लखन पटेल मिश्रीलाल राय विवेक पटेल विनोद पटेल जितेंद्र यादव इनायत खान रमेश पटेल अनवर मंसूरी यूनुस मंसूरी मनोज पटेल अनारी  कोरी सौरभ विश्वकर्मा  प्रदीप पटेल राजेश पटेल संजीव मिश्रा सोनू केवट  अमित पटेल गिरीश गोस्वामी मनोज पटेल कान्हा  चडार मोना पटेल रेखा राठौड़ रीना सिंह रीता यादव लीला यादव भानुप्रिया जितेंद्र गुड्डा संतोष विजय हल्के राम सुखचैन रवि यादव राकेश पटेल कमल पटेल सहित अनेक  क्षेत्रीय नागरिक एवं सदस्य गण उपस्थित थे यह यात्रा बिना रुके निरंतर आगे बढ़ रही है

No comments:

Post a Comment