धरना स्थल में ही पटवारियों ने किया सुंदरकांड का पाठ,सरकार का कराया ध्यान आकर्षण, पटवारियों के हड़ताल से दिनो दिन बिगड़ रही प्रशासनिक व्यवस्था - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 24, 2023

धरना स्थल में ही पटवारियों ने किया सुंदरकांड का पाठ,सरकार का कराया ध्यान आकर्षण, पटवारियों के हड़ताल से दिनो दिन बिगड़ रही प्रशासनिक व्यवस्था


दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला। जिले के पटवारी रानी दुर्गावती स्मारक सर्किट हाउस के सामने विगत एक माह से हड़ताल में बैठे हुए है। उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षण कराने धरना स्थल में ही सुंदरकांडा का पाठ कराया। मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीेतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि हम सभी पटवारी किसी न किसी तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षण कराने की कोशिश कर रहे है जिससे सरकार तक हमारी बात पहुंच सकें, कि आखिर पटवारी वर्ग किस परिस्थिति से गुजर रहा है और कितने सालों से अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल आंदोलन धरना प्रदर्शन आदि कर रहा है। अब जिले के पटवारियों का कहना है कि सरकार के साथ अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगो को पूरा न कर दे ंतब पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगी। वहीं दिनों दिन राजस्व के काम भी प्रभावित हो रहे है जिससे प्रशासनिक व्यवस्था ठप्प होती दिखाई दे रही है। सरकार जल्द ही किसी प्रकार का निर्णय नही लेती तो पटवारियों का यह हड़ताल उग्र होता दिखाई देगा। जिसकी चेतावनी मप्र पटवारी संघ के तमाम पटवारियों ने सरकार को दी है।

No comments:

Post a Comment