रेवांचल टाइम्स - मंडला स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ की बेला पर देश भक्ति और गरिमा के साथ बस स्टैंड मंडला के पीछे
रेवांचल टाइम्स कार्यालय एवं आशा कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को सलामी देकर राष्ट्रगान कर फहराया गया जिसमें नीरज रघुवंशी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बड़े हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया साथ ही आस-पास के नागरिक एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में ध्वजा-- रोहण के कार्यक्रम में समिलित हुए। ध्वजा रोहण पश्चात राष्ट्रीय शाम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इस पूरे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा (एम.जी.ओ.) से नीरज रघुवंशी, उमाशंकर पटेल, आशीष यादव, रितेश कछवाहा, सक्षम श्रीवास, फिरोज, एवं शिवम कछवाहा, तथा रोहित कोरी एवं रेवांचल परिवार से, संकट मोचन चंद्रौल, नारायण यादव, धरम दास पनारिया एवं प्रदीप दुबे सम्मिलित हुए.
No comments:
Post a Comment