शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में आपदा प्रबंधक कार्यशाला का आयोजन किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 17, 2023

शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में आपदा प्रबंधक कार्यशाला का आयोजन किया गया



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां  उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 608/199/रासेयो/2023, भोपाल दिनांक 14/7/2023 के परिपालन में शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में "आपदा प्रबंधन कार्यशाला" का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय होमगार्ड के श्री हेमराज परस्ते प्ला.कमाण्डर के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें बाढ़,आग, सर्पदंश,भूकंप आदि परिस्थितियों मे प्रबंधन किस तरह किया जाए इस संबंध में जानकारी के साथ ही कुछ परिस्थितियों में बचाव हेतु डेमो दिया गया कार्यशाला में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment