हत्या के आरोपियों को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना मोतीनाला ने किया 24 घंटे के अंदर हत्या का किया खुलासा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, August 17, 2023

हत्या के आरोपियों को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना मोतीनाला ने किया 24 घंटे के अंदर हत्या का किया खुलासा


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला दिनाकं 16.08.2023 को थाना मोतीनाला में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भीमडोंगरी में  पारिवार के बीच में आपसी कहा सुनी पर बरसाती मरावी की हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर थाना मोतीनाला पुलिस  तत्काल घटना स्थल पहुंच सूचना की तस्दीक करते घटना के संबंध तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक मडंला द्वारा थाना प्रभारी मोतीनाला उपेन्द्र दुबे को मामले का खुलासा व आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला केवल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मोतीनाला द्वारा टीम गठित कर गांव वालो से घटना के संबंध में सघन पुछताछ की गई। पुलिस को पुछताछ पर मृतक के भाई, भतीजा एवं भतिजी द्वारा घटना कारित कर ग्राम भीमडोंगरी मनौरी के जगंल की और भाग जाने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर थाना मोतीनाला पुलिस टीम द्वारा जगंल की सघन सर्चिंग एवं हर संभावित जंगल से भागने वाले रास्ते पुलिस एवं मुखबिर लगाये गयें।पतासाजी के दौरान पुलिस टीम द्वारा काफी मस्क्कत के बाद तीरो आरोपियो को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। आरोपियों ने परिवारिक जमीनी विवाद के चलते मृतक की चाकू मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।  उक्त घटना मे थाना मोतीनाला के अपराध क्रमाकं 77/2023 धारा 302,34 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की गिरफ्तारी एवं मामले के खुलासा में थाना मोतीनाला व सायबर सेल की भुमिका रही है।

No comments:

Post a Comment